चुनावी वादे !चुनाव ख़त्म वादे भी तो नेता वादे भी भूल जाते हैं

दिल्ली मे चुनाव क्या होने वाला हैं सारे नेता अपने अपने पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार मे जुटे हुए हैं सब का अपना अपना वादे हैं, कोइ शिक्षा तो पानी और बिजली मुफ्त देने की बातें करने लगे हैं, यहाँ तक की पार्टी तो अब मुफ्त मे आटे भी देने को तैयार हो गए हैं, और जैसे ही चुनाव समाप्त हो जायगा और जो जितेगें, वो दुबारा जनता के पास अपना सक्ल दिखाने भी नहीं अायंगे और अभी दुनियां भर के वादे करते फिर रहें हैं…

लोकतंत्र सूचकांक के मुताबिक आज देश विश्व रैकिंग मे 10 पायदान गिरा

इकोनॉमिक्स इंटेलिजेंस यूनिट के मुताबिक भारत 2019 के डेमोक्रेसी इंडेक्स के विश्विक रैकिंग मे 10 पायदान से गिरकर 51 स्थान पर आ गया, जिसने देश मे नागरिक स्वतंत्रता का क्षरण कों गिरावट का प्राथमिक कारण बताया, 2018 मे 7.23 से गिरकर 6.09 हो गया और 2019 मे यह रैकिंग 10 पायदान से गिरकर 51 स्थान हो गया, इन सब के ऊपर किसी कों भी ध्यान नहीं आज कल सारे राजनीती पार्टी अपने अपने रोटियां सेकने मे लगी हैं देश का विकास कहाँ जा रहा इसका किसी को फ़िक्र ही नहीं

कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

आज कल हमारे देश मे CAA और NRC पर जोर तोर से राजनीती चल रही हैं !

आज देश मे बेरोजगार आसमान छू रही हैं,

देश का GDP आज 4.5%पर आ चुकी हैं इसके ऊपर किसी का कोइ ध्यान नहीं यहाँ तक इस बात पर मीडिया भी कोइ आवाज नहीं उठा रही है