BJP ने लोक सभा सांसदों को व्हिप जारी कर 22 मार्च को पूरे दिन सदन में से उपस्थित रहने को कहा

नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। इसके अंतर्गत सभी सांसदों को 22 मार्च को सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने और सरकार के पक्ष में मतदान करने को कहा है।

बता दें, हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने डेवलपमेंट फाइनेंस इंस्टिट्यूशन से जुड़े विधेयक को मंजूरी दी है। नेशनल बैंक की तरह काम करने वाले ये इंस्टिट्यूशन बड़े इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोजेक्‍ट्स की फंडिंग करेंगे। PM मोदी की अध्‍यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ऐसे बैंक बनाने का ऐलान किया था जो इंफ्रास्ट्रक्चर फंडिंग करेंगे, सरकार अब इन बैंकों के लिए बिल ला सकती है.

Bjp in lok sabha

BJP ने लोक सभा सांसदों को व्हिप जारी कर 22 मार्च को पूरे दिन सदन में से उपस्थित रहने को कहा

नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। इसके अंतर्गत सभी सांसदों को 22 मार्च को सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने और सरकार के पक्ष में मतदान करने को कहा है।

बता दें, हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने डेवलपमेंट फाइनेंस इंस्टिट्यूशन से जुड़े विधेयक को मंजूरी दी है। नेशनल बैंक की तरह काम करने वाले ये इंस्टिट्यूशन बड़े इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोजेक्‍ट्स की फंडिंग करेंगे। PM मोदी की अध्‍यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ऐसे बैंक बनाने का ऐलान किया था जो इंफ्रास्ट्रक्चर फंडिंग करेंगे, सरकार अब इन बैंकों के लिए बिल ला सकती है.

टिकट नहीं मिलने से नाराज कई कांग्रेसी नेता, निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

टिकट नहीं मिलने से नाराज कई कांग्रेस नेता, निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

नई दिल्ली:बंगाल से लेकर असम तक, पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस की मुश्किलें दिन प्रतिदीन बढती जा रही है। पार्टी को सबसे ज्यादा खतरा केरल, असम और पुडुचेरी में हैं। पार्टी को डर है कि चुनाव में बगावती उम्मीदवार कई सीट पर जीत का गणित बिगाड़ सकते हैं। ऐसे में पार्टी उन्हें मनाने में जुट गई है। कांग्रेस में टिकट बंटवारे का सबसे ज्यादा विरोध केरल में हुआ है। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष लतिका सुभाष ने टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है। इसके साथ करीब दो दर्जन और सीट पर भी नाराजगी है।

बता दें कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि टिकट बंटवारे को लेकर हमेशा नाराजगी होती है। बागी प्रत्याशी चुनाव भी लड़ते रहे हैं, पर वह बहुत असरदार साबित नहीं होते हैं। पर इस बार स्थितियां अलग हैं। विरोधी पार्टियां बागी उम्मीदवारों की मदद कर रही हैं, ताकि वह वोट काट सके। तलिमनाडु में भी कई सीट पर बागी उम्मीदवार पार्टी के लिए सिर दर्द बन सकते हैं। चुनावी राज्यों में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया अभी चल रही है। ऐसे में पार्टी ने बागियों को मनाने की कोशिश तेज कर दी है। ताकि, ऐसे उम्मीदवारों का नामांकन वापस कराया जा सके।

COVID19 अन्य राज्यों की तुलना में दिल्ली में स्थिति नियंत्रण में है

दिल्ली में COVID19 का सकारात्मकता दर 0.66% है, अन्य राज्यों की तुलना में दिल्ली में स्थिति नियंत्रण में है

नई दिल्ली: राजधानी में बढ़ते COVID19 मामलों को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उसके बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने COVID19 के बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने को कहा। लोगों को लापरवाह नहीं होना चाहिए और जितना संभव हो उतना मास्क पहनना चाहिए।

बता दें कि कल ,576 COVID19 ममाले दर्ज किए गए। दिल्ली में सकारात्मकता दर 0.66% है। अन्य राज्यों की तुलना में दिल्ली में स्थिति नियंत्रण में है। परीक्षण दर राष्ट्रीय औसत से 5% अधिक है।

Delhi Covid 19

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान पर भड़की अभिनेत्री जया बच्चन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान पर भड़की अभिनेत्री जया बच्चन

नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा युवाओं के फटी जींस पहनने संबंधी बयान परअभिनेत्री जया बच्चन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की
उनहोंने कहा कि इस तरह के बयानों को सीएम नहीं मानते हैं। उच्च पदों पर रहने वालों को सार्वजनिक बयान देना चाहिए। आप आज के समय में ऐसी बातें कहते हैं, आप तय करेंगे कि कौन सुसंस्कृत है और कौन कपड़े पर आधारित नहीं है! यह महिलाओं के खिलाफ अपराधों के प्रति बुरी मानसिकता है और उन्हें प्रोत्साहित करता है।

पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए, पंजाब सरकार ने लिया नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला

पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए, पंजाब सरकार ने लिया नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला

पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश के 9 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. यह नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा

पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 9 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. यह नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. सीएम अमरिंदर ने गुरुवार को कहा कि नाइट कर्फ्यू की गाइडलाइन शाम तक जारी कर दी जाएगी, यह नाइट कर्फ्यू हालात पर काबू पाने तक जारी रहेगा.

आपको बता दें कि पंजाब में 1 से 17 मार्च के बीच कोरोना के नए मरीजों की तादाद चार गुना बढ़ गई है. एक मार्च को 500 नए केस सामने आए थे, जबकि 17 मार्च को 2045 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. बुधवार को एक दिन में 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि पिछले एक महीने में 392 लोग जान गंवा चुके हैं.

2017 में बीजेपी की सरकार बनी है,तब से अब तक 6 हजार से अधिक एनकाउंटर हुए हैं:असदुद्दीन ओवैसी

2017 में बीजेपी की सरकार बनी है,तब से अब तक 6 हजार से अधिक एनकाउंटर हुए हैं:असदुद्दीन ओवैसी

बलरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए AIMIM सांसद ओवैसी ने राज्य की योगी सरकार पर जमकर बरसे,वहीं ओवैसी को जवाब देने के लिए यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रज़ा आगे आये, उन्होंने कहा कि ओवैसी के पूर्वज देश का विभाजन करने वाले लोग रहे हैं और आज ओवैसी जो बातें कर रहे हैं, वह भी विभाजन की दस्तक देती है।

ओवैसी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में संविधान का राज नहीं है, संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यूपी सीएम योगी की ठोक दो नीति का सबसे बड़ा निशाना उत्तर प्रदेश के मुसलमान बन रहे हैं। ओवैसी ने सीधे निशाना साधते हुए कहा कि कयामत का दिन जल्द आएगा और उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार फिर नहीं बनेगी।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने अभी से ही अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को पिछले कुछ दिनों में बिहार, गुजरात में जीत मिली है और अब उनकी नज़र पहले बंगाल फिर उत्तर प्रदेश पर टिकी है.

2022 यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती का बड़ा ऐलान, कहा- गठबंधन करने पर दूसरी पार्टी को

2022 यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती का बड़ा ऐलान, कहा- गठबंधन करने पर दूसरी पार्टी को फायदा होता है हमें नहीं

लखनऊ:BSP संस्थापक कांशीराम की जयंती पर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने प्रेस कॉन्फेंस की, इस दौरान उन्होंने मोदी और राज्य के योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा, इसके साथ ही 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर भी मायावती ने बड़ा एलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि बीएसपी यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कहा कि गठबंधन करने पर दूसरी पार्टी को फायदा होता है हमें नहीं, देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं, हमारी पार्टी केरल, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में भी चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ रही है। हमारी पार्टी इन चार राज्यों में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

कृषि कानुनों को लेकर मायावती ने कहा कि ”जब देश के किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों से सहमत नहीं हैं तो केंद्र सरकार को कानूनों को वापस लेना चाहिए, जिन किसानों की इस आंदोलन में मृत्यु हुई है उनके परिवारों को केंद्र और राज्य सरकारों को उचित आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देनी चाहिए, उन्होंने दावा किया कि केवल बसपा ने अपना सब कुछ दिया है ताकि दलितों, शोषितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों, मुस्लिमों और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों का सम्मान हो सके.

स्कूल व कॉलेज का इंतजार नहीं करे विधार्थी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करें

कोरोना के कारण स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद करने का घोषणा कर दी गई, पर आगे का फैसला सरकार की आदेश पर निर्भर हैं हम उम्मीद करते हैं की स्थिति सामान्य होने पर न्यूनतम समय के भीतर बाकी की परीक्षा भी पूरी करवा लेंगे और शीघ्र मूल्यांकन करते हुए जल्द से जल्द रिजल्ट भी घोषित कर देंगे|अगर ऐ दौर लम्बा खिंचेगा तो भी विद्यार्थी कोई घबराने की जरुरत नहीं हैं |इतना ही होगा की परीक्षा और मूल्यांकन का समय हुए लम्बा हो जायगा |

देश का विकास करना हैं तो चीन सीखो!

कोरोना वॉयरस से लड़ने के लिए चीन ने 10 दिन मे 1000बेड का अस्पताल बनाकर तैयार कर दिया, विकास इसे कहते हैं, हमारे इंडिया मे तो सारे पैसा पॉलिटिशियन खाकर बैठे जाता और अस्पताल के जगह पर मंत्रीयो का महल बनकर तैयार हो जाता और किसी कोई पता भी नहीं चलता, इसलिए तो हमारा देश चीन, जापान अमेरिका, और कई देशों से करीब 200सौ साल पीछे चल रही हैं