टिकट नहीं मिलने से नाराज कई कांग्रेसी नेता, निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

टिकट नहीं मिलने से नाराज कई कांग्रेस नेता, निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

नई दिल्ली:बंगाल से लेकर असम तक, पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस की मुश्किलें दिन प्रतिदीन बढती जा रही है। पार्टी को सबसे ज्यादा खतरा केरल, असम और पुडुचेरी में हैं। पार्टी को डर है कि चुनाव में बगावती उम्मीदवार कई सीट पर जीत का गणित बिगाड़ सकते हैं। ऐसे में पार्टी उन्हें मनाने में जुट गई है। कांग्रेस में टिकट बंटवारे का सबसे ज्यादा विरोध केरल में हुआ है। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष लतिका सुभाष ने टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है। इसके साथ करीब दो दर्जन और सीट पर भी नाराजगी है।

बता दें कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि टिकट बंटवारे को लेकर हमेशा नाराजगी होती है। बागी प्रत्याशी चुनाव भी लड़ते रहे हैं, पर वह बहुत असरदार साबित नहीं होते हैं। पर इस बार स्थितियां अलग हैं। विरोधी पार्टियां बागी उम्मीदवारों की मदद कर रही हैं, ताकि वह वोट काट सके। तलिमनाडु में भी कई सीट पर बागी उम्मीदवार पार्टी के लिए सिर दर्द बन सकते हैं। चुनावी राज्यों में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया अभी चल रही है। ऐसे में पार्टी ने बागियों को मनाने की कोशिश तेज कर दी है। ताकि, ऐसे उम्मीदवारों का नामांकन वापस कराया जा सके।

Leave a comment