2017 में बीजेपी की सरकार बनी है,तब से अब तक 6 हजार से अधिक एनकाउंटर हुए हैं:असदुद्दीन ओवैसी

2017 में बीजेपी की सरकार बनी है,तब से अब तक 6 हजार से अधिक एनकाउंटर हुए हैं:असदुद्दीन ओवैसी

बलरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए AIMIM सांसद ओवैसी ने राज्य की योगी सरकार पर जमकर बरसे,वहीं ओवैसी को जवाब देने के लिए यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रज़ा आगे आये, उन्होंने कहा कि ओवैसी के पूर्वज देश का विभाजन करने वाले लोग रहे हैं और आज ओवैसी जो बातें कर रहे हैं, वह भी विभाजन की दस्तक देती है।

ओवैसी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में संविधान का राज नहीं है, संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यूपी सीएम योगी की ठोक दो नीति का सबसे बड़ा निशाना उत्तर प्रदेश के मुसलमान बन रहे हैं। ओवैसी ने सीधे निशाना साधते हुए कहा कि कयामत का दिन जल्द आएगा और उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार फिर नहीं बनेगी।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने अभी से ही अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को पिछले कुछ दिनों में बिहार, गुजरात में जीत मिली है और अब उनकी नज़र पहले बंगाल फिर उत्तर प्रदेश पर टिकी है.

Leave a comment