कोरोना के कारण स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद करने का घोषणा कर दी गई, पर आगे का फैसला सरकार की आदेश पर निर्भर हैं हम उम्मीद करते हैं की स्थिति सामान्य होने पर न्यूनतम समय के भीतर बाकी की परीक्षा भी पूरी करवा लेंगे और शीघ्र मूल्यांकन करते हुए जल्द से जल्द रिजल्ट भी घोषित कर देंगे|अगर ऐ दौर लम्बा खिंचेगा तो भी विद्यार्थी कोई घबराने की जरुरत नहीं हैं |इतना ही होगा की परीक्षा और मूल्यांकन का समय हुए लम्बा हो जायगा |