दिल्ली मे चुनाव क्या होने वाला हैं सारे नेता अपने अपने पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार मे जुटे हुए हैं सब का अपना अपना वादे हैं, कोइ शिक्षा तो पानी और बिजली मुफ्त देने की बातें करने लगे हैं, यहाँ तक की पार्टी तो अब मुफ्त मे आटे भी देने को तैयार हो गए हैं, और जैसे ही चुनाव समाप्त हो जायगा और जो जितेगें, वो दुबारा जनता के पास अपना सक्ल दिखाने भी नहीं अायंगे और अभी दुनियां भर के वादे करते फिर रहें हैं…